पत्नजली दंत कांति को टक्कर देगा घर पे बनाया हुआ दन्त मंजन

सामग्री :-
- निम के पत्ते का चूर्ण 10 ग्राम
- अपामार्ग के पंचांग का चूर्ण 10 ग्राम
- बबूल के पत्तो का चूर्ण 10 ग्राम
- कर्पूर 2 ग्राम
- लौंग 3 ग्राम
- हल्दी 5 ग्राम
- तेजपान चूर्ण 2 ग्राम
- बादाम के छिलके का चूर्ण 8 ग्राम
- इमली के बीज का चूर्ण 10 ग्राम
इन सभी चूूर्ण को अच्छी तरह मिक्स करे फिर इसमेंं सरसो का तेल सिर्फ 5 ml डाले और फिरसे अच्छी तरह से मिक्स करें
हो गया आपका मंजन तयार जो बहुत गुणकारी है। इस मंजन से मुह की दुर्गंधि दूर हो जाएगी दांत चमकेंगे मसूड़े मजबूत होंगे और दांतों का दर्द भी दूर हो जाएगा। इस तरह आप अपने घर पे ही मंजन बनाकर खुद के दांतों के हर तखलिफ़ से बच सकते है। तो अब डर किस बात की आज ही इस मंजन को घर पे बनाये और घर के सभी लोगो को इसी मंजन से दांत साफ करने लगाए
धन्यवाद
0 Comments